Tuesday, January 10, 2017

शीत लहर या पाला से बचाव के उपाय. how to control frost in crops

शीत लहर  या पाला से बचाव के उपाय
शाम को आसमान साफ हो व हवा बंद हो तापमान कम हो तो सुबह पाला पड़ने की सम्भावना होती है
पाले से बचाव के लिए किसान भाई निम्न उपाय करे
 v शीत लहर या पाले के सम्भावना होने पर किसान भाई खेत में हलकी सिंचाई करे.
 v सुबह 4 बजे के आसपास खेत पर धुआ करे.
 v सल्फर डस्ट 8 से 10 किलोग्राम/एकड़ भुरकाव करे.
 v वेटेबल घुलनशील सल्फर 45 ग्राम/पम्प स्प्रे करे.
 v थायोयूरिया 7 से 8 ग्राम प्रति पम्प 15 लीटर पानी वाले   पम्प में डालकर स्प्रे करे.
 v व्यापरिक गंधक सल्फ्युरिक एसिड 15 मिली/पम्प मिलाकर   स्प्रे करे.
 v ग्लूकोस 25 से 30 मिलीग्राम/ पम्प स्प्रे करे.
 v यदि फसल प्रभावित हो गयी हो तो तुरंत ग्लूकोस का स्प्रे   करे.
 v ताजा गोमूत्र 500 ग्राम व पुराना गो मूत्र 250 ग्राम प्रति पम्प स्प्रे करे ( 15 लीटर  पानी वाला पम्प)
 v 500 मिली. ताजा गाय का कच्चा दूध प्रति पम्प स्प्रे करे.
 Thanks

कृपया ब्लॉग को follow करे.
https://www.youtube.com/digitalkheti
   


No comments:

Post a Comment