DBT on Fertilizers. किसानों के लिए खाद पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर सिस्टम.
WELCOME
T0
•
DIGITAL KHETI
KEEP UPDATED
ABOUT AGRICULTURE
किसानों के लिए आवश्यक
सूचना
खाद/उर्वरक ?
उर्वरक की व्यवस्था
q उर्वरक किसानों के लिए खेती में एक मुख्य आदान है.
q आजकल रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग खेती में लगभग सभी करते है.
q लेकिन
सही उर्वरक एवं उचित दर पर खाद मिलना मुश्किल होता जा रहा है.
नयी व्यवस्था
q इसमें किसानों के लिए एक नयी सुविधा दी गई है.
q ताकि
किसानों को खाद खरीदने में दिक्कत न हो
आधार कार्ड से खाद
• इसमें किसानों को खाद वितरण की व्यवस्था आधार
कार्ड के माध्यम से की गई है.
o इसमें
किसानों को अपने हिसाब से खाद का व्यापारी या संस्था चुनने की सुविधा रहेंगी.
o किसान को
सही व उचित दर पर खाद मिलेंगी.
पी.ओ.एस.मशीन
q पी.ओ.एस.मशीन- इसमें खाद विक्रेताओं को पॉइंट ऑफ़
सेल (पी.ओ.एस.) मशीन दी जाएँगी.
q इसमें
किसानों को आधार कार्ड को मशीन से लिंक करवाना पड़ेगा.
q इसलिए
किसानों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
पी.ओ.एस. मशीन
q इसमें
किसानों को खाद खरीदने की लिए मशीन पर अगूठा लगाना
पड़ेगा.
तभी किसान भाइयो को खाद मिलेगा. अँगूठा लगते ही मशीन से पर्ची निकलेंगी.इसके बाद
ही किसानों को खाद का भुगतान करना है.
तैयारी खाद की
q इसमें खाद विक्रेता, किसान, कृषि अधिकारी/ कर्मचारी आदि को प्रशिक्षण दिया जायेंगा.
q खाद
वितरण का कार्य व तैयारी जिले के कलेक्टर महोदय की देखरेख में होगा.
q तथा खाद
विक्रेताओ को पी.ओ.एस. मशीन खाद कंपनी उपलब्ध कराएंगी.
q यह
व्यवस्था 1 जून 2017 से लागू हो जाएँगी
खाद की डी.वी.टी.
q इसमें किसानों को खाद का पूरा पैसा देना पड़ेगा.
q व खाद पर
जो भी अनुदान है वो किसान के खाते में आयेंगा.
q इसलिए
किसान के पास आधार कार्ड के साथ बैंक में भी खाता होना चाहिए.
डी.वी.टी
• डी.वी.टी.- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर किसान के
खाते में.
• जैसे लोगो को गैस का अनुदान आता है.
किसानों को लाभ
• अभी तक खाद की जरूरत को ट्रेक करने का सिस्टम
नहीं था. तो ट्रेक करना आसान होगा.
• किसानों
को सही खाद व उचित दर पर मिलेंगा.
• खाद समय
पर व चाही गई मात्रा आसानी से मिलेंगी.
• खाद की काला बाजारी रुकेंगी.
• अनुदान का लाभ किसानों को सीधे उनके खाते में
मिलेंगा.
• विक्रेता खाद का जरूरत से ज्यादा भण्डारण नहीं कर
सकेंगा
आधार से लिंक
q आधार से लिंक होने के कारण खाद केवल किसानों को
ही मिलेंगा.
• नयी व्यवस्था से न केवल किसानों को लाभ होगा
बल्कि किसान भाई खेती भी अच्छे से कर पाएंगे.
• यह व्यवस्था बहुत ही उपयोगी व आसान है.
किसान की तैयारी
• सभी किसान भाईओ से निवेदन है इसका लाभ ले व खेती
को लाभ का धंधा बनाये.
• इस योजना का उदेश्य है की किसानों को खेती से लाभ
भी ज्यादा हो.
DIGITAL KHETI
·
PLEASE
·
SUBSCRIBE on Youtube
·
SHARE, LIKE, COMMENTS
·
कृपया सब्सक्राइब व लाइक करना न भूले
·
जिन्होंने सब्सक्राइब कर दिया उनको बहुत बहुत धन्यवाद
THANKS
No comments:
Post a Comment