Thursday, April 4, 2019


लाइसेंस की फीस 



  • खाद, बीज व दवाई का लायसेंस 

  • व्यक्ति खेती बाड़ी से जुड़े है वो खाद/ उर्वरक, बीज व दवाई आदि की दुकान खोलकर व्यवसाय कर सकते है .


  • उर्वरक – डी.ए.पी., यूरिया, आदि.
  • बीज –  प्रमाणित बीज, संकर बीज, सब्जियों का बीज.
  • दवाई – कीटनाशी कवकनाशी 
  • लाईसेंस कृषि व  उधानिकी विभाग से बनेंगे.


  •  लाइसेंस की फीस –
  • खाद/उर्वरक के लाईसेन्स की फीस –
  • फुटकर/रिटेल  1250 रुपये.
  • थोक/होलसेल दुकान के लाईसेन्स  की फीस  – 2250 रुपये.


  • पेस्टिसाइड के लाइसेन्स की फीस  –
  • गाँव में लाईसेन्स की फीस  – 1500 रुपये
  • शहर के लिए लाईसेंस की फीस -7500 रूपये.


  • बीज के लाइसेंस की फीस  -
  • बीजों के लाइसेंस की फीस – 1000 रुपये.
कोई भी  व्यक्ति लाइसेंस बनवाकर गाँव/तहसील/विकासखंड व जिले में खाद बीज दवाई आदि का व्यवसाय कर सकता है.

No comments:

Post a Comment