Tuesday, December 27, 2016

National Food Security Mission, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

National Food Security Mission, 
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

एग्री-क्लीनिक एवं एग्री बिजिनेस सेंटर - हिन्दी में-video


Sunday, December 25, 2016

एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिजीनस सेन्टर, Agri-Clinics & Agri- Business Centres

एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिजीनस सेन्टर


Agri-Clinics & Agri- Business Centres

योजना के उद्देश्य
 v अपने क्षेत्र के किसानो को जानकारी एवं दूसरी सेवाये को मुफ्त या कीमत लेकर उनकी आवश्यकता अनुसार उनके बजट के अनुसार उपलब्ध कराना.
 v कृषि का विकास करना
 v तथा बेरोजगार कृषि आदि के स्नातक को रोजगार का अवसर प्रदान करना
संकल्पना या परिभाषा –
 v एग्री-क्लीनिक- इसमें किसानो को मृदा स्वास्थ्य, पौंध सरंक्षण आदि  सेवाये का बिज़नेस स्थापित करना इसके अन्तरगत आता है.
 v एग्री बिजीनेस सेन्टर – इसमें व्यापारिक यूनिट की स्थापना प्रशिक्षित लोगो दयारा की जाती है.
प्रशिक्षण के लिए योग्यता
·       कृषि या अलाइड विषय( वेटेरिनरी-पशु चिकित्सा , फिशरी- मछली पालन      आदि ) में स्नातक.
·       कृषि या अलाइड विषय में स्नातक या स्नाकोत्तर डिप्लोमा.
·       स्नातक या स्नाकोत्तर डिप्लोमा जिसमे 60 % विषय की पढाई कृषि या    अलाइड विषय में हो.
·       एग्रीकल्चर में 12 वी पास हो तथा उसके अंक 55% से ज्यादा हो.

प्रशिक्षण एवं उसका खर्चा
यह उम्मीदवार के स्वयं के राज्य में नेशनल ईन्सीटूट ऑफ़ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट के दयारा हर राज्य में नोडल ट्रेनिंग इंस्टीटूट स्थापित करके ट्रेनिंग दी जाती है और उम्मीदवार को एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिजीनस सेन्टर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
ट्रेनिंग का रहने, खाने आदि का खर्चा “manage” के दयारा उठाया जाता है.
उम्मीदवार के चुनाव की प्रक्रिया 
 v नेशनल ईन्सीटूट ऑफ़ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट (MANAGE) एवं नोडल ट्रेनिंग इंस्टीटूट दयारा जिले के समाचार पत्र में ट्रेनिंग का विज्ञापन दिया जाया है.
 v www.agriclinics.net एवं www.manage.gov.in पर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
 v अप्लाई करने के बाद जो आवेदन आते है उनका निरिक्षण करने के बाद योग्य उम्मीदवार का  साक्षात्कार किया जाता है
ट्रेनिंग प्रोग्राम – यह दो महीने का प्रोग्राम है जिसमे उम्मीदवार को उद्धमी बनाया जाता है. यह ट्रेनिंग नोडल ट्रेनिंग इंस्टीटूट के विशेषज्ञो एवं क्षेत्र में उपिस्थित विशेषज्ञो दयारा दी जाती है.
ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार को सर्टीफिकेट दिया जाता है
ऋण सहायता
ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार को लोन के लिए प्रोजेक्ट बनाकर बैंक को प्रस्तुत किया जाता है एवं ऋण उपलब्ध कराया जाता है.
ऋण की सीमा- एक उम्मीदवार के लिए 20 लाख तक एव 5 लोगो के समूह को जिसमे एक MBA किया हो को 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है.
उम्मीदवार के लिए प्रोजेक्ट की लागत का 10 % का मार्जिनल धन स्वयं का होना चाहिए.
ऋण का भुगतान एवं अनुदान
ऋण का भुगतान 5-10 साल के अन्दर करना होता है.
इसमें से  ऋण का 44% अ.ज.जा./अ.जा. जातिवर्ग एवं नार्थ इस्ट एव. पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 
एवं  बाकि सभी के लिए 36% अनुदान/छूट  (सब्सिडी) रहती है.
एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिजीनस सेन्टर के अन्दर आने वाले व्यवसाय
कृषि विस्तार कंसलटेंसी सेवाये. मृदा एवं जल परीक्षण लैब. पौंध सरंक्षण सेवाये. माइक्रो प्रोपेगेसन यूनिट. कस्टम हाईरिंग सेन्टर. बीज उत्पादन
एवं प्रोसेसिंग यूनिट. केचुआ उत्पादन यूनिट. बायो फर्टिलाईजर एवं बायो पेस्टीसाइड उत्पादन यूनिट. मधुमक्खी पालन. कृषि बीमा सेवाये. कृषि पत्राचार, एग्री पर्यटन, मुर्गी एवं मछली की अंडा उत्पादन यूनिट
(hatchery), पशुचिकित्सा की डिस्पेंसरी, सूचना तकनीकि का किओस्क, आहार का उत्पादन, मार्केटिंग एंड टेस्टिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेन्टर धातु व अधातु के भण्डारण की सरंचनाये, उधानिकी की नर्सरी, सब्जी उत्पादन एवं मार्केटिंग, खेती के आदान (खाद बीज , दवाई ) का उत्पादन एवं मार्केटिंग, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग , फसल उत्पादन व प्रदर्शन, मशरूम उत्पादन, सुगन्धित व मेडीसिनल/दवाई के पोंधो का उत्पादन प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग, डेरी मुर्गीपालन सूअर पालन, मछली पालन भेंड पालन, बकरी पालन, एमु पालन, खरगोश पालन आदि की यूनिट की स्थापना करना.
क्लिक on follow बटन and follow this ब्लाग 
you tube पर "digital kheti" पर वीडियो देखे एव चैनल को सब्सक्राइब करे 
https://youtu.be/rV1pcNP_dM8
https://www.youtube.com/channel/UC8y4ihEQyARwqQMGbzR4ISA





प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-002- VIDEO, Pradhan-Mantri Phasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-002- VIDEO,
Pradhan-Mantri Phasal Bima Yojana
Prime Minister Crop Insurance Schem


Friday, December 23, 2016

Agri-Clinics & Agri-Business Centres- Video, एग्री-क्लीनिक एवं एग्री बिजिनेस सेंटर .- Video


Agri-Clinics & Agri-Business Centres, 
एग्री-क्लीनिक एवं एग्री बिजिनेस सेंटर . 


Agri-Clinics & Agri-Business Centres, 
एग्री-क्लीनिक एवं एग्री बिजिनेस सेंटर . 

Thursday, December 22, 2016

Nutrient Management in Crops

Nutrient Management in Crops

Nutrient management is most important thing in Crop cultivation, so that the crop may grow well and can give higher yield. By the use of  best nutrient management the farmer can will save the crop from by the diseases and insect.
there are 16 element or nutrient element which are required by the plant to complete their life cycle successfully.
carbon, hydrogen, oxygen,
 nitrogen. phosporus, potashium,( Required in high amount)
calcium, megneshium, sulpher( Required in medium Amount)

iron, copper, Zinc,boron, molibdenum. chlorine, mangnege, ( Required in very less amount)
The First Three element carbon, hydrogen and oxygen make the plant composition upto 96% and these element supplied by the water, and carbon di oxide with the help of  sunlight.
and remaining make 4 % only.
so the farmer should not depend on chemical fertilizer he should use organic manure/khad to give the complete nutrient to the plant.
Because the most of the chemical fertilizer given to soil are not fully used by the plant.
And the most important thing crop should be provides all the element to plant. because it create synchronized  effect in the crops. if farmer provide few element to the crop it will not give better yield.

Tuesday, December 20, 2016

Agri-Clinics and Agri Business Centers

Agri-Clinics and Agri Business Centers



OBJECTIVES OF THE SCHEME- This provides extension and other services to the farmers on payment basis or free of cost as per business model of agri-preneur, local needs and affordability of target group of farmers;
• To support agricultural development; and
 • To create gainful self-employment opportunities to unemployed agricultural graduates.
Concept and Definition-
2.1 Agri-Clinics: Agri-Clinics are established to provide expert advice and services to farmers on various technologies which would enhance income to farmers.
 2.2. Agri-Business Centres: - Agri-Business Centres are commercial units of agriventures established by trained agriculture professionals for income generation and entrepreneurship development.
3. ELIGIBILITY CRITERIA FOR CANDIDATES
 3.1. Graduates in agriculture and allied subjects.
 3.2. Diploma (with at least 50% marks)/ Post Graduate Diploma holders    
         in Agriculture and allied subjects.
 3.3. Biological Science Graduates with Post Graduation in Agriculture &
         allied subjects.
3.4. Degree courses recognized by UGC having 2 Revised Agri-Clinics
        and Agri-Business Centres (ACABC) Scheme - 2010
 3.5. Diploma/Post-graduate Diploma courses with more than 60  
         percent of course content in Agriculture and allied subjects.
3.6. Agriculture related courses at Intermediate (i.e. plus two) level,
        with at least 55% marks.
TRAINING AND HAND HOLDING
National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE) will be responsible for providing training to eligible candidates, through Nodal Training Institutes (NTIs) and motivating them for setting up of AgriClinics and Agri-Business Centres.
4.  Process of Selection of Candidates
4.1. Call for applications from eligible candidates by Advertisement in local newspapers and others.
 4.2. Online applications.
 4.3. Selection of candidates:
(a) Scrutiny of applications of shortlisted candidates
 (b) Eligible candidates will be called for an interview.
 (c) The candidates will be selected based on predetermined criteria and weightage .
 Each batch shall not exceed 35 candidates.
Training Programme- Two months training programme aims at transforming persons qualified in the field of agriculture and allied sectors into agrientrepreneurs. It is an intensive capacity building effort by the NTI faculty in association with locally available experts and successful agrientrepreneurs.
The scheme covers full financial support for training and handholding, provision of loan and credit linked back ended composite subsidy as per the details given
Certificates are being issued to trainees by MANAGE after successful completion of two month training.
CREDIT SUPPORT
5.1. Assistance under the scheme would be purely credit linked and subject to sanction of the project by banks based on economic viability and commercial considerations.
2. Project Cost Ceiling 5.2.1. Ceiling of project cost for subsidy has been enhanced to ` 20 lakh for an individual project (25 lakh in case of extremely successful individual projects) and up to ` 100 lakh for a group project.
Thereby requiring minimal capital investment at least 10% value of the Total Financial Outlay of the project should be in capital form.
The repayment schedule will be drawn on the total amount of the loan (including subsidy) in such a way that the subsidy amount is adjusted after liquidation of net bank loan (excluding subsidy).
 Repayment Subsidy
 5.3.4. Repayment period will depend on the nature of activity and will vary between 5 to 10 years.
Subsidy will be 44% of project cost for women, SC/ST & all categories of candidates from NE and Hill states and 36% of project cost for all others.
INDICATIVE LIST OF AGRI VENTURES UNDER
ACABC SCHEME
·      Extension consultancy services • Soil and water quality cum inputs testing laboratories • Crop protection services. • Micro-propagation units. • Custom hiring centre • Seed production and processing units; • Vermiculture units; • Production of bio-fertilizers, biopesticides & other bio-control agents; • Bee-Keeping • Agricultural insurance services; • Agri tourism • Agri journalism • Poultry and fishery hatcheries; • veterinary dispensaries & services • Information technology kiosks; • Feed production, marketing and testing units. • Value addition centres; • Cool chain including cold storage units. • Post harvest management centres. • Metallic and non-metallic storage structures. • Horticulture clinic, nursery, landscaping, floriculture • Sericulture; • Vegetable production and marketing; • Retail marketing outlets for processed agri-products; • Production and marketing of farm inputs & outputs; • Contract farming; • Crop production and demonstration; • Mushroom production; • Production, processing and marketing of medicinal and aromatic plants; • Production units like dairy, poultry, piggery, fisheries, sheep rearing, goat rearing, emu rearing, rabbit rearing etc.






Monday, December 19, 2016

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – National Food Security Mission



राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन  

National Food Security Mission


यह योजना अक्टूबर 2007 में शुरू की गयी यह देश के लगभग सभी राज्यों के जिलो में लागु है इसके अंतर्गत धान, गेहूं, दाल वाली फसल, मोटे दाने की फसले तथा व्यापारिक फसलों के लिए है. यह एक केंद्र से वित्त पोषित योजना है
उद्देश्य - इसके अंतर्गत धान, गेहूं, दाल वाली फसल, मोटे दाने की फसले तथा व्यापारिक फसलों का क्षेत्र या उपादकता वडाकार फसल का उत्पादन बढाना है. तथा मृदा की उर्वरकता को सरंक्षित रखते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त करना है. तथा  किसानो के आर्थिक स्तर में सुधार करके किसानो का विश्वास बढाना है .
हितग्राहीओ का चुनाव- इसके अंतर्गत सामान्य व अन्य जाति के किसनो को लाभान्वित करना है. तथा 33% बजट का आवंटन छोटे व सीमांत किसान के लिए है. महिलाओ के भागेदारी योजना में 30 % रहेंगी.
इसके अंतर्गत किसानो को सामान्य फसलों के साथ व्यापारिक फसलों की क्रोपिंग सिस्टम बेस्ड सहायता दी जाती है
प्रदर्शन के लिए किसानो को अनुदान पर निम्नलिखित खेती की सामग्री प्रदान जाती है
बीज , पोषक उवर्रक , मृदा सुधार खाद , बायो फर्टिलाईजर, कीडों व बीमारियो के नियंत्रण के लिए दवाई, कृषि यन्त्र, किसान ट्रेनिंग  आदि.
कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा – इसमें छोटे व सीमांत किसानो को क्लस्टर (समूह) में अपने खेत की जुताई , वुबाई आदि करवाने के लिए किराये से कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेंटर से अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है.
इस योजना के अंतर्गत किसानो, स्व सहायता समूह, फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन आदि को फसलो के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए दाल मिल की स्थापना , ग्रेडिंग के लिए उपकरण, दालो व मिलेट्स की मार्केटिंग आदि के लिए अनुदान स्माल फार्मर एग्रीकल्चर कंसोर्टियम (sfac) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – National Food Security Mission
इस योजना के अंतर्गत किसानो को अनुदान पर निम्नलिखित सामग्री प्रदान की जाती है.
1 प्रमाणित व संकर बीज
2. सूक्ष्म पोषक तत्व- जिप्सम . सल्फर
3. कीटनाशी, फफूंदनाशी व खरपतवारनाशी
4. दवाई छिडकाव यन्त्र पॉवर व हाथ से चलने वाले, ट्रेक्टर में लगे स्प्रेयर (Tractor mounted sprayer)
5. जीरो टिल सीड ड्रिल
6. बहु फसल प्लान्टर ( multi Crop Planter)
7- शक्ति खरपतवारनाशी यन्त्र (पॉवर वीडर)
8- बुवाई की मशीन (seed Drill)
9. रोटावेटर (Rotavator/Turbo seeder)

10 चिजलर ( Chiseller, Deep Ploughing)
11. लेजर भूमि समतलीकरण यन्त्र (Laser Land Leveler)
12. बहु फसल थ्रेसर (Multi crop thresher)
13. पम्पसेट (Pumpsets)
14. स्प्रिंकलर सेट ( Sprinkler sets)
15. मोबाइल रेन गन (Mobile Rain Gun)
for more information see the video on youtube-
https://youtu.be/vxmmm_oyLl8










Friday, December 16, 2016

Dairy Establishment, डेरी की स्थापना




Dairy Establishment
डेरी की स्थापना
उद्देश्य
      दुग्ध उत्पादन में वृदधि.
      हितग्राहियो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना.
      प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता सुनिश्चित करना.
      योजना यह सभी वर्ग के हितग्राहियो के लिए है. हितग्राही को पशुपालन का अनुभव हो.
      योजना क्लस्टर आधारित होगी.
      मिल्क रूट को क्रियान्वन करना है.
      यह योजना मध्यप्रदेश के सभी राज्यों में लागू है.
       
इकाई लागत- 1. गाय देशी नस्ल गिर/ थारपारकर/साहीवाल/हरियाणवी

दुग्ध उत्पादन प्रति पशु प्रति दिन

पशु की कीमत

परिवहन व्यय/
पशु 
पशु बीमा @ 11.63% पांच साल के लिए

पशु आहार

औषधि  व्यय

कुल योग

कुल इकाई 
लागत 
दुधारू पशु
 के लिए  

6 लीटर प्रति दिन

15250

700

1774

स्वय किसान व्यवस्था करेगा

276

18000

18000*3=
54000


 2. गाय संकर होलिस्टियन फ्रीजन /जर्सी/करण/स्विस

दुग्ध उत्पादन प्रति पशु  प्रति दिन

पशु की कीमत

परिवहन व्यय/पशु 

पशु बीमा @ 11.63% पांच के लिए

पशु आहार

औषधि  व्यय

कुल योग

कुल इकाई
 लागत 
3 दुधारू 
पशु के लिए  

8 लीटर/ दिन

27750

700

3227

स्वयं किसान व्यवस्था करेगा

323

32000

32000*3=
96000


3. ग्रेडेड मुर्रा

दुग्ध उत्पादन प्रति पशु  प्रति दिन

पशु की कीमत

परिवहन व्यय/पशु 

पशु बीमा @ 11.63% पांच साल  के लिए

पशु आहार

औषधि  व्यय

कुल योग

कुल इकाई 
लागत 3 दुधारू 
पशु के लिए  

8 लीटर/ दिन

30500

700

3547

स्वय किसान व्यवस्था करेगा
253

35000

35000*3=
105000


नियम व शर्ते
      दुधारू पशु प्रथम ब्यात का होना चाहिए.
      पशु के बच्चे/बछडे की उम्र एक माह से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
      अनुदान अ.ज.जा./अ.जा. हेतु इकाई लागत का 33%.
      सामान्य वर्ग हेतु इकाई लागत का 25%.
      10% हितग्राही अंश व शेष बैंक ऋण.

चयन प्रक्रिया
      हितग्राहियो का ग्राम ग्रामसभा में अनुमोदन.
      ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियो का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन.
      अनुमोदन के पंचायत जिले के उप संचालक पशुपालन विभाग अनुमोदित प्रकरण को स्वीकृति हेतु बैंक को भेज कर स्वीकृति प्राप्त करवाइन्गे.
      संपर्क- सम्बंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी /पशु औषधालय प्रभारी /उप संचालक पशु चिकित्सा से संपर्क करे., 
कृपया ब्लॉग को फॉलो (follow) करे.

ज्यादा जानकारी के लिये देखे “digital kheti” on 
यू-ट्यूब ( youtube)