किसानो के लिए कृषि की सूचना मोबाइल एप एव फार्मर पोर्टल
हम आज इन्टरनेट के समय में रह रहे है आजकल बहुत सारे किसान इन्टरनेट व स्मार्ट मोबाइल से जुड़े हुए है और इसका प्रयोग कर रहे है,यह सही है की बहुत ही कम किसान इन्टरनेट से जुड़े हुए लेकिन चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि आजकल लगभग कृषि विभाग एवं कृषि के संस्थानो के कर्मचारी अधिकारी इन्टरनेट से जुड़े हुए है इसलिए ये लोग भी इन माध्यमों से कृषि की सूचना प्राप्त कर सकते है तथा खेती की नई सूचना व नवीन तकनीक को किसानो तक पंहुचा सकते है . आजकल चुकि देश में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम चल रहा है जिसके तहत कृषि से सम्बंधित सूचनाओ को कम्पूटर पर ला रहे है ताकि किसानो को खेती से सम्बंधित सारी जानकारी को किसानो को एक ही स्थान व समय पर मिल जाये व इसका उपयोग किसान खेती में करके किसान लाभ ले सके .मोबाइल एप एवं फार्मर पोर्टल
किसान सुविधा एप
एग्रो कनेक्ट एप
इफको किसान एप
खेतीबाड़ी एप
एग्रीकल्चर बिज़नेस एप
फ़र्टिलाइज़र एप
एग्री लाइव एप
आर्गेनिक फार्मिंग
एग्री एप
एग्रीकल्चर डिक्शनरी
शेतकरी साखा
एग्री मार्केट
किसान योजना
एग्रो इंडिया
इन सभी एप के माध्यम से किसानो को निम्न जानकारी मिलती है
1. खाधान्य, दाले, तेलीय, सब्जी , फल , फूल , सुगन्धित, ओषधीय फसलो के उत्पादन के बारे में जानकारी मिलती है .
२, वर्तमान व आगामी कुछ दिनों के मौसम की जानकारी मिलती है ,
३. इन एप के माध्यम से किसानो को बीज खाद दवाई आदि के विक्रेता की जानकारी मिलती है,
४. इन सूचना के माध्यमो से किसानो को फसल में लगने वाले कीड़े , रोग, आदि के नियंत्रण के बारे में जानकारी मिलती है,
५. किसान अपनी फसल व खेती सम्बन्धी चीजो को खरीद व बेच सकते है,
६. इन एप के माध्यम से किसान अपनी रोग व कीड़े लगी फसल के फोटो अपलोड कर सकते है व वैज्ञानिक इनके नियंत्रण के बारे में किसान को जानकारी देंगे .
७ . किसान अपनी खेती से सम्बन्धी वैज्ञानिक सलाह ले सकते है.
८. किसान इन एप के माध्यम से खेती से सम्बन्धी जानकारी बहुत सारी जानकारी ले सकते है.
किसानो के लिए सरकार ने एक किसान पोर्टल बनाया है जिसमे किसानों को एक ही स्थान पर खेती से सम्बन्धी बहुत सारी जानकारी मिल जाती है.
www.farmer.gov.in
कृपया ब्लॉग को फोलो करे .
No comments:
Post a Comment