राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
National Food Security Mission
यह योजना अक्टूबर 2007 में शुरू की गयी यह देश के
लगभग सभी राज्यों के जिलो में लागु है इसके अंतर्गत धान, गेहूं, दाल वाली फसल,
मोटे दाने की फसले तथा व्यापारिक फसलों के लिए है. यह एक केंद्र से वित्त पोषित योजना है
उद्देश्य - इसके अंतर्गत धान, गेहूं, दाल वाली
फसल, मोटे दाने की फसले तथा व्यापारिक फसलों का क्षेत्र या उपादकता वडाकार फसल का
उत्पादन बढाना है. तथा मृदा की उर्वरकता को सरंक्षित रखते हुए अधिक उत्पादन
प्राप्त करना है. तथा किसानो के आर्थिक
स्तर में सुधार करके किसानो का विश्वास बढाना है .
हितग्राहीओ का चुनाव- इसके अंतर्गत सामान्य व
अन्य जाति के किसनो को लाभान्वित करना है. तथा 33% बजट का आवंटन छोटे व सीमांत
किसान के लिए है. महिलाओ के भागेदारी योजना में 30 % रहेंगी.
इसके अंतर्गत किसानो को सामान्य फसलों के साथ
व्यापारिक फसलों की क्रोपिंग सिस्टम बेस्ड सहायता दी जाती है
प्रदर्शन के लिए किसानो को अनुदान पर निम्नलिखित
खेती की सामग्री प्रदान जाती है
बीज , पोषक उवर्रक , मृदा सुधार खाद , बायो
फर्टिलाईजर, कीडों व बीमारियो के नियंत्रण के लिए दवाई, कृषि यन्त्र, किसान
ट्रेनिंग आदि.
कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा – इसमें छोटे व
सीमांत किसानो को क्लस्टर (समूह) में अपने खेत की जुताई , वुबाई आदि करवाने के लिए
किराये से कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेंटर से अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है.
इस योजना
के अंतर्गत किसानो, स्व सहायता समूह, फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन आदि को फसलो के
उत्पादों की मार्केटिंग के लिए दाल मिल की स्थापना , ग्रेडिंग के लिए उपकरण, दालो
व मिलेट्स की मार्केटिंग आदि के लिए अनुदान स्माल फार्मर एग्रीकल्चर कंसोर्टियम
(sfac) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – National Food
Security Mission
इस योजना के अंतर्गत किसानो को अनुदान पर
निम्नलिखित सामग्री प्रदान की जाती है.
1 प्रमाणित व संकर बीज
2. सूक्ष्म पोषक तत्व- जिप्सम . सल्फर
3. कीटनाशी, फफूंदनाशी व खरपतवारनाशी
4. दवाई छिडकाव यन्त्र – पॉवर व हाथ से चलने वाले, ट्रेक्टर में लगे स्प्रेयर (Tractor mounted sprayer)
5. जीरो टिल सीड ड्रिल
6. बहु फसल प्लान्टर ( multi Crop Planter)
7- शक्ति खरपतवारनाशी यन्त्र (पॉवर वीडर)
8- बुवाई की मशीन (seed Drill)
9. रोटावेटर (Rotavator/Turbo seeder)
10 चिजलर ( Chiseller,
Deep Ploughing)
11. लेजर भूमि समतलीकरण
यन्त्र (Laser Land Leveler)
|
No comments:
Post a Comment