Sunday, December 11, 2016

INSECT CONTROL IN CROPS & VEGETABLES, फसलों व सब्जियों में कीट नियंत्रण

INSECT CONTROL IN CROPS & VEGETABLES, 
फसलों व सब्जियों में कीट नियंत्रण 
फसलों में कीड़ो से हानि


1.     प्रोपेरागाईट (proparagite 57% EC)-
v  माईट को मारता है
v  300-500 मिलीलीटर /एकड़.
.
2.      मिथोमिल (Methomyl 40% SP) –
v  पत्ती  खाने वाले, फल भेदक, आदि कीडों के लार्वा को मारता है.
v  मात्रा – 300-400 ग्राम/एकड़.

3.      बाईफेन्थ्रिन( बिफेन्थ्रिन 10% EC)-
v  कीडों के लार्वा, व्हाइटफ्लाई, मकड़ी, जैसिड आदि को मारता है.
v  तथा यह गेहू में दीमक को संपर्क, जठरीय व प्रतिकार्षी(reppelent) विधि से नियंत्रण करता है.
v  मात्रा- 200-400 मिली/एकड़
4.      कार्बोसुल्फान (Carbosulfan 25% EC)-
v फल भेदक व जैसिड कीडों को संपर्क व जठर विधि से नियंत्रण करता है.
v  मात्रा - 300-400 मिली/एकड़.

5.      इमामेक्टिन बेन्जोएट (Emamectin Benzoate 5% SG)-
v   के लार्वा को मारता है.
v मात्रा 100 ग्राम/एकड़.
6.      एसीटामीप्रीड- (Acetamiprid 20% SP)-
v  व्हाइटफ्लाई व रस चूसने वाले कीडों (जैसिड, एफिड, थ्रिप्स आदि) को मारता है.
v  मात्रा 60-100 ग्राम/एकड़.

7.      थिआमेथाक्जाम (Thiamethoxam 25% WG)-
v एफिड, व्हाइटफ्लाई, थ्रिप्स लार्वा आदि कीडों को मारता है.
v  मात्रा – 40 ग्राम/एकड़.
v  यह बाजार में “एरेवा” आदि नाम से मिलता है.
8.      
v  इमिडाक्लोप्रीड Imidacloprid 17.8% SL ये रस चूसने वाले कीडों का नियंत्रण करते है.
v  मात्रा – 100 मिली/एकड़.

9.          स्पिनोसेड ( Spinosad 45% EC)-
v केटरपिलर/लार्वा आदि को नियंत्रण करता है.
v  मात्रा- 50-75 मिली/एकड़.
10 .          बुप्रोफेजिन Buprofezin 25% EC-
v  यह चूसने वाले कीड़े, थ्रिप्स, व्हाइट फ्लाई, निम्फ, कपास/अंगूर में मिलीबग आदि का नियंत्रण करता है.
v  मात्रा – ३३० मिली/एकड़..
v  सावधानिया-
v  फसल में कीडों के अनुसार कीटनाशी की सही मात्रा का उपयोग करे, निर्देशों को जरूर पड़े.
v  स्प्रे करते समय कुछ खाए ना या धूम्रपान न करे.
v  खाली पेट स्प्रे न करे. स्प्रे करने से पूर्व कुछ खा ले.

धन्यवाद.


x

No comments:

Post a Comment